Posts

Showing posts from October, 2025

सोलर दुकान से अज्ञात चोरों ने की लाखों रु नगदी की चोरी।

Image
 चोरों ने सोलर दुकान का ताला तोड़ किया लाखों रु पार। डोंगरगढ़/लाल बहादुर नगर - नगर पंचायत लालबहादुर नगर में अज्ञात चोरों के द्वारा सोलर दुकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपए नगदी रकम की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि 29 अक्टूबर की दरमियानी रात्रि लाल बहादुर नगर में स्थित श्रीराम सोलर दुकान में देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर दुकान का ताला तोड़कर लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए की नगदी रकम की चोरी कर ली गई है। जब सुबह दुकानदार ने दुकान खोला तो पता चला कि चोरी हुई है। बताया जाता है कि दुकान संचालक श्याम सुंदर साहू जब सुबह अपनी दुकान पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था और गल्ले में रखी नगदी रकम गायब थी। जिसके बाद उन्होंने चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए सूचना चिचोला पुलिस चौकी को दी गई है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की फुटेज। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की पूरी हरकत रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में दो संदिग्धों को दुकान का ताला तोड़ते और अंदर से पैसे निकालते हुए देखा जा सकता है। यह फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वा...

सरपंच संघ की कार्यकारिणी घोषित।

Image
 जनपद पंचायत डोंगरगढ़ सरपंच संघ की कार्यकारिणी घोषित।  कैलाश उके अध्यक्ष, लोचन वर्मा सचिव, श्रीमती गायत्री टेंभुरकर कोषाध्यक्ष नियुक्त। प्रमोद शुक्ला संवाददाता नांदगांव टाइम्स व दैनिक तरुण छत्तीसगढ़ अखबार डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ -  जनपद पंचायत डोंगरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायत सरपंचों की सर्वसम्मति व उपस्थिति में सरपंच संघ का गठन कर कार्यकारिणी पदाधिकारियो की घोषणा कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से अपने कार्यक्षेत्र में दायित्वों के निर्वहन करने की शपथ दिलाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपको बता दें कि 14 अक्टूबर 2025 को सरपंच संघ गठन करने हेतु बैठक आहुत की गई थी जिसमें उपस्थित सरपंचो की सर्वसम्मति से निम्न पदों पर नियुक्ति किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत बोरतलाव के सरपंच कैलाश उके को सरपंच संघ का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए उपाध्यक्ष पद पर मदन देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत (कोलिहापुरी नवागांव),कौशल चंद्रवंशी (बेलगांव), श्रीमती गायत्री मोहबे (शिवपुरी),रीता वर्मा (भोथली),लक्ष्मी पटेल (चिद्दों) है तो सचिव लोचन वर्मा (गाजमर्रा), सह. सचिव बर्सन नेटी (पीपरखा...

छत्तीसगढ़ की संस्कृति की छठा बिखेरेंगे आदिवासी युवक युवतियां।

Image
 *मोहला-मानपुर-अं चौकी के युवक, युवतियां मुम्बई में छत्तीसगढ़ के संस्कृति का छठा बिखेरेंगे....*           मुंबई (महाराष्ट्र)में आयोजित 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम हेतु मोहला- मानपुर-अं चौकी जिले के प्रतिभागी शुक्रवार को मुंबई के लिए रवाना हुए। मुंबई में अलग अलग प्रदेश से आए आदिवासी युवक युवतियां अपने अपने प्रदेश कि भाषा, वेशभूषा और लोक संस्कृति का आदान-प्रदान करेगें। आदिवासी युवक युवतियों को रवाना करने से पूर्व मेरा युवा भारत राजनांदगांव के जिला युवा अधिकारी शुभजीत डे ने कहा कि यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है, उन्होंने सभी युवक युवतियों को मुंबई भ्रमण यात्रा कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित रूप से आप सभी विभिन्न प्रदेशों से आए अन्य प्रतिभागियों के संस्कृति,रहन सहन,अचार विचार सहित सरकार कि विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर आएंगे, और इस कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं में भाग लेकर मोहला मानपुर अं.चौकी जिला सहित मेरा युवा भारत राजनांदगांव का...