सोलर दुकान से अज्ञात चोरों ने की लाखों रु नगदी की चोरी।

 चोरों ने सोलर दुकान का ताला तोड़ किया लाखों रु पार।


डोंगरगढ़/लाल बहादुर नगर - नगर पंचायत लालबहादुर नगर में अज्ञात चोरों के द्वारा सोलर दुकान का ताला तोड़ कर लाखों रुपए नगदी रकम की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि 29 अक्टूबर की दरमियानी रात्रि लाल बहादुर नगर में स्थित श्रीराम सोलर दुकान में देर रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर दुकान का ताला तोड़कर लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए की नगदी रकम की चोरी कर ली गई है। जब सुबह दुकानदार ने दुकान खोला तो पता चला कि चोरी हुई है। बताया जाता है कि दुकान संचालक श्याम सुंदर साहू जब सुबह अपनी दुकान पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था और गल्ले में रखी नगदी रकम गायब थी। जिसके बाद उन्होंने चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए सूचना चिचोला पुलिस चौकी को दी गई है।


सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की फुटेज।


दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की पूरी हरकत रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में दो संदिग्धों को दुकान का ताला तोड़ते और अंदर से पैसे निकालते हुए देखा जा सकता है। यह फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


पुलिस जांच में जुटी।


सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर शुरू कर दी गई है।


व्यापारियों में बढ़ी सुरक्षा को लेकर चिंता।

शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से स्थानीय व्यापारियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। व्यापारी संघ ने भी पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और रात के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।


Comments

Popular posts from this blog

सरपंच संघ की कार्यकारिणी घोषित।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति की छठा बिखेरेंगे आदिवासी युवक युवतियां।