छत्तीसगढ़ की संस्कृति की छठा बिखेरेंगे आदिवासी युवक युवतियां।

 *मोहला-मानपुर-अं चौकी के युवक, युवतियां मुम्बई में


छत्तीसगढ़ के संस्कृति का छठा बिखेरेंगे....*

          मुंबई (महाराष्ट्र)में आयोजित 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम हेतु मोहला- मानपुर-अं चौकी जिले के प्रतिभागी शुक्रवार को मुंबई के लिए रवाना हुए। मुंबई में अलग अलग प्रदेश से आए आदिवासी युवक युवतियां अपने अपने प्रदेश कि भाषा, वेशभूषा और लोक संस्कृति का आदान-प्रदान करेगें। आदिवासी युवक युवतियों को रवाना करने से पूर्व मेरा युवा भारत राजनांदगांव के जिला युवा अधिकारी शुभजीत डे ने कहा कि यह कार्यक्रम गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है, उन्होंने सभी युवक युवतियों को मुंबई भ्रमण यात्रा कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित रूप से आप सभी विभिन्न प्रदेशों से आए अन्य प्रतिभागियों के संस्कृति,रहन सहन,अचार विचार सहित सरकार कि विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर आएंगे, और इस कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं में भाग लेकर मोहला मानपुर अं.चौकी जिला सहित मेरा युवा भारत राजनांदगांव का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में  माय भारत के ए.पी.ए.श्री तपन कुमार साहू, एस्कॉर्ट (ITBP) श्री सुशील शर्मा, सुश्री तृप्ति कुरै(ITBP), ओमप्रकाश, गोविन्द साहू,लोकेश यादव उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंच संघ की कार्यकारिणी घोषित।

सोलर दुकान से अज्ञात चोरों ने की लाखों रु नगदी की चोरी।