सरपंच संघ की कार्यकारिणी घोषित।

 जनपद पंचायत डोंगरगढ़ सरपंच संघ की कार्यकारिणी घोषित।


 कैलाश उके अध्यक्ष, लोचन वर्मा सचिव, श्रीमती गायत्री टेंभुरकर कोषाध्यक्ष नियुक्त।

प्रमोद शुक्ला संवाददाता नांदगांव टाइम्स व दैनिक तरुण छत्तीसगढ़ अखबार डोंगरगढ़।


डोंगरगढ़ -  जनपद पंचायत डोंगरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायत सरपंचों की सर्वसम्मति व उपस्थिति में सरपंच संघ का गठन कर कार्यकारिणी पदाधिकारियो की घोषणा कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से अपने कार्यक्षेत्र में दायित्वों के निर्वहन करने की शपथ दिलाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपको बता दें कि 14 अक्टूबर 2025 को सरपंच संघ गठन करने हेतु बैठक आहुत की गई थी जिसमें उपस्थित सरपंचो की सर्वसम्मति से निम्न पदों पर नियुक्ति किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत बोरतलाव के सरपंच कैलाश उके को सरपंच संघ का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए उपाध्यक्ष पद पर मदन देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत (कोलिहापुरी नवागांव),कौशल चंद्रवंशी (बेलगांव), श्रीमती गायत्री मोहबे (शिवपुरी),रीता वर्मा (भोथली),लक्ष्मी पटेल (चिद्दों) है तो सचिव लोचन वर्मा (गाजमर्रा), सह. सचिव बर्सन नेटी (पीपरखार कला), कोषाध्यक्ष गायत्री टेंभुरकर (मुसराकला),सदस्य उर्मिला मंडावी (कलकसा), कविता मंडावी(बछेराभांठा), अमिला देवांगन (मेढ़ा), अंजली पड़ौती (रीवागहन), माहेश्वरी यादव (हरणसिंघी), पीताम्बर सिन्हा(धुसेरा), ओमप्रकाश लिल्हारे (छीपा), मीडिया प्रभारी प्रीतम मार्कण्डेय (उरईडबरी), सह.मीडिया प्रभारी इंद्रजीत साहू (पारागांव खुर्द) को नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान संघ के सदस्यों के द्वारा जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता अजय सिन्हा व जनपद सीओ भगवती साहू को संघ के पदाधिकारियो के गठन की जानकारी देते हुए सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय की छायाप्रति व ग्राम पंचायतों के विकास कार्य के लिए 15 वें  व 16 वें वित्त की राशि पंचायतों में आबंटित किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला ग्रामीण भाजपा मंत्री जैन कुमार मेश्राम, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय सिन्हा, भाजपा नेता रवि यादव, सुरेश सहारे सहित उपस्थित सरपंचों ने पदाधिकारियो को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अपने- अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सोलर दुकान से अज्ञात चोरों ने की लाखों रु नगदी की चोरी।

छत्तीसगढ़ की संस्कृति की छठा बिखेरेंगे आदिवासी युवक युवतियां।